पाकुड़ (PAKUR) : दीपावली के मौके पर पाकुड़ शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. गलियां रोशनी से जगमगा रही हैं और बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसी बीच रविवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने स्थानीय बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी के दीये बेच रहे कुम्हारों से दीये खरीदे और लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आजाद, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी और नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने कुम्हार परिवारों से बातचीत की और उनकी बिक्री तथा समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, इसलिए हमें अपने कारीगरों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि उनके जीवन में भी उजाला फैले.
इसके बाद उपायुक्त ने शहर के विभिन्न काली पूजा पंडालों का भी दौरा किया. उन्होंने वहां सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, अग्निशमन की तैयारी और भीड़ नियंत्रण की स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है और उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि दीपावली और काली पूजा के पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं.
रिपोर्ट : विकास कुमार

Recent Comments