दुमका (DUMKA) : शनिवार देर रात दुमका रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब आरपीएफ को सूचना मिली कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक यात्री अचेतावस्था में पड़ा हुआ है. आरपीएफ की टीम द्वारा यात्री को ट्रेन से निकाल कर एम्बुलेंस द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना नगर थाना को दी गई. नगर थाना की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ज्ञात हो कि रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर में रांची से खुलती है जो देर रात दुमका पहुंचती है.

रिपोर्ट-पंचम झा