देवघर (DEOGHAR) : देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा का साइबर अपराधियों ने फेसबुक अकाउंट बना कर इसके माध्यम से रुपये मांगने की कोशिश की गई है. इस संबंध में उपायुक्त द्वारा साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में डीसी देवघर या उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा जैसे अन्य नाम के एकाउंट से किसी भी तरह का कोई फेसबुक पर मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट आदि आने पर उपायुक्त ने आमनागरिकों से सावधान रहने और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना में करने की अपील की गई है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा