बेतिया(BETTIAH): बेतिया में बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालीबाग थाना क्षेत्र शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. 

24 घंटे के अंदर रंगदारी मामले का सफल उद्वेदन

बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि 24 घंटे के अंदर रंगदारी मामले का सफल उद्वेदन कर लिया गया है. आरोपी बेहद ही शातिर है. पहले उसने अपने मोबाइल की गुमशुदगी का आवेदन दिया था फिर इस मोबाइल से उसने रंगदारी की मांग की थी. 

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बेतिया एसपी ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.