पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले ने एक बार फिर इतिहास रचा है. जिले के उपायुक्त मनीष कुमार को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय सम्मान मिला है. यह सम्मान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित “आदिकर्मयोगी अभियान” नेशनल कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति ने प्रदान किया. यह पुरस्कार “Outstanding Performance & Innovative Initiatives in Advancing Inclusive Tribal Development” के लिए दिया गया है. साथ ही पाकुड़ जिले को ‘बेस्ट परफॉर्मेंस जिला’ के रूप में भी चुना गया है.
इस उपलब्धि को उपायुक्त मनीष कुमार ने पूरे प्रशासनिक दल और पाकुड़ के लोगों की मेहनत और सहयोग का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिले में किए गए नवाचार और जनजातीय विकास के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना गर्व की बात है. यह सम्मान साबित करता है कि अगर ईमानदारी, लगन और टीम भावना से काम किया जाए तो छोटे जिले भी बड़े बदलाव की मिसाल बन सकते हैं. यह उपलब्धि पाकुड़ जिले के हर नागरिक के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है.
रिपोर्ट-विकास कुमार

Recent Comments