धनबाद: रेलवे आज भी देश में यात्रा का सुगम साधन उपलब्ध कराता है. हालांकि ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते हैं. यात्रियों के समान गायब कर लिए जाते हैं.नसाखुरानी होती है. इसके लिए बकायदे गैंग सक्रिय होते. अभी हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस के लगेज वैन से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है. लेकिन अब रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया है. रेलवे से यात्रा करने वालों की सुरक्षा के लिए डिजिटल पहरा की व्यवस्था रेलवे करने जा रहा है. यह इस ढंग से होगी कि आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी और यात्रियों की सुरक्षा भी होगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी यात्री कोच और इंजन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार कुछ कोच में सीसीटीवी कैमरा का ट्रायल बेहतर रहा. इसलिए अब इसे सभी 74000 कोच और 15000 इंजन में लगाने का फैसला किया गया है .कैमरे कोच के दरवाजे के पास लगाए जाएंगे. इस यात्रियों की प्राइवेसी भी बनी रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर भी रखी जा सकेगी. रेल मंत्री ने इस योजना की समीक्षा की है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक कोच में चार जबकि इंजन में 6 डोम टाइप कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें आगे पीछे और दोनों साइड में एक-एक कैमरा होगा. अब देखना होगा कि यह योजना कब धरातल पर उतरती है और इसका सही रखरखाव कैसे होता है. वैसे अगर देखा जाए तो सुरक्षा के लिए कैमरे तो लगा दिए जाते हैं, लेकिन रखरखाव के अभाव में कैमरे काम करने बंद कर देते हैं. धनबाद शहर में लगे कैमरे इसके उदाहरण है. रेलवे इस योजना को उतारने के बाद कितना सजग और सक्रिय रहता है, यह देखने वाली बात होगी.

रिपोर्ट धनबाद ब्यूरो