रांची (RANCHI) : रांची में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी  के मद्देनजर 27 और 28 अक्टूबर को रांची की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. महापर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जो आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर लागू होगी. रांची पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है.

भारी वाहनों पर दो दिन का प्रतिबंध

रांची यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से सुबह 10 बजे तक शहर की सीमा में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी. प्रवेश प्रतिबंध की अवधि सामान्य दिनों की तरह ही रहेगी.

हल्के वाहन और ऑटो-रिक्शा भी प्रतिबंधित रहेंगे

27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहर में हल्के मालवाहक वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी. उसी दिन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक, कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अतिरिक्त, फिरायाल लाल चौक से चडरी तालाब और जेल चौक से फिरायाल तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. यातायात पुलिस ने कहा है कि यदि आवश्यक हो तो अन्य सड़कों का मार्ग भी परिवर्तित किया जा सकता है या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है.

ऐसी होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

  • 27 अक्टूबर को सुबह आठ से रात ग्यारह बजे तक एवं 28 अक्टूबर को भोर दो बजे से दोपहर एक बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • निर्धारित समय में मालवाहक वाहन, रिंग रोड होकर अपने अपने गंतव्य तक परिचालन करेंगे.
  • 27 अक्टूबर को दोपहर दो से रात आठ बजे तक शहरी क्षेत्र में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
  • 27 अक्टूबर को दिन के तीन से रात आठ बजे तक चांदनी चौक कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन वर्जित किया गया है.
  • 27 अक्टूबर को फिरायालाल से चडरी तालाब की ओर जाने वाले वाहन और जेल चौक से फिरायालाल जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
  • आवश्यकता अनुसार दूसरे मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट और स्टॉप भी किया जा सकता है.

यहां करें वाहन पार्क

  • रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग में आने वालों के लिए नगर निगम पार्क के सामने रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • राम मंदिर से कांके डैम जाने वाले मार्ग में सीएमपीडीआई, गांधी नगर और रॉक गार्डेन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शहीद मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • जेल चौक के पास रोड किनारे सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • लालपुर यातायात थाना के पास रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • बनस तालाब चुटिया जाने वाले लोग सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं.
  • किशोरगंज चौक से बड़ा तालब जाने वाले लोग सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं.
  • देवेंद्र मांझी चौक के पास निवारणपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.