पाकुड़ (PAKUR): भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच, पाकुड़ जिला इकाई के नेतृत्व में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के लागू होने के 20 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव और परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अधिनियम की दो दशक की यात्रा का जश्न मनाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार दास ने की. उन्होंने कहा कि “सूचना अधिकार अधिनियम जनता के हाथों में एक ऐसा हथियार है, जो व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करता है. लेकिन झारखंड में लंबे समय से सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण यह कानून निष्प्रभावी होता जा रहा है. आज के दिन हम यह संकल्प लेते हैं कि सूचना आयोग की बहाली की मांग को और अधिक मजबूती से उठाएँगे.”
मंच के जिला सचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा कि पहले बहाली में देरी का कारण विपक्ष की अनुपस्थिति बताया जाता था, लेकिन अब जब विपक्ष मौजूद है, तब भी यह देरी क्यों? उन्होंने सरकार से शीघ्र सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की मांग की.
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो. अहसान आलम, जिला संगठन सचिव माइकल मरांडी, संगठन मंत्री संतोष किसपोट्टा सहित मंच के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और सूचना अधिकार को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया.
अमित कुमार दास ने यह भी बताया कि आगामी 18 अक्टूबर से “आरटीआई जागरूकता रथ” की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और शोषितों को न्याय दिलाने में मंच हर संभव सहयोग करेगा.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल

Recent Comments