गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बिरनी क्षेत्र में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है. भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो गांव में सीएससी संचालक संजय वर्मा के घर पर बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया.
अज्ञात डकैतों ने रिवॉल्वर की नोक पर करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. लूटी गई संपत्ति में ढाई लाख रुपये नकद भी शामिल बताए जा रहे हैं. संजय वर्मा अपने घर से ही कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और एक जनरल स्टोर का संचालन करते हैं. पीड़ित संजय वर्मा के अनुसार, हर दिन की तरह उन्होंने रात आठ बजे दुकान बंद की, खाना खाया और परिवार के साथ सो गए. रात करीब एक बजे छह नकाबपोश डकैतों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.
घर में घुसते ही अपराधियों ने संजय वर्मा, उनकी पत्नी और छोटे बेटे पर बंदूक तान दी और तीनों को बंधक बना लिया. डकैत आपस में हिंदी में बातचीत कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने घर में रखे नकद, गहने, एक ड्रोन कैमरा और अन्य कीमती सामान लूट लिए और आराम से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम और ओपी प्रभारी अमन सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित संजय वर्मा से पूरी घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Recent Comments