देवघर (DEOGHAR) : देवघर में राह चलते लोगों ने लूटपाट करने वाले की जमकर पिटाई की है. मामला देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र की है, जहां बताया जा रहा है कि दो लुटेरे एक युवक से पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने के लिए आए थे. लूटपाट के क्रम में युवक द्वारा विरोध करने पर उसे पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया गया. उसके बाद युवक के पास से पैसे और मोबाइल लेकर लुटेरे भागने लगे. तभी युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया और कुछ दूर आगे जाने पर दोनों लुटेरों को उसी घायल युवक ने दौड़ कर पकड़ लिया. इसी बीच सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. वहीं जब लोगों को युवक द्वारा लूटने की बात पता चली तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. इधर जब घटनास्थल पर पुलिस पहुँची तो पुलिस के सामने ही वहाँ मौजूद लोग लुटेरों की पिटाई करने लगे. हालांकि बीच-बचाव करके दोनों लुटेरों को पुलिस अपने साथ ले गई और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments