साहिबगंज (SAHEBGANJ) : जिले के एसपी अमित सिंह ने लूट कांड का बड़ा खुलासा किया है. लूट कांड का खुलासा करते हुए एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 28 अगस्त को हुए लूट कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. गठित एसआईटी ने तीन शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक अपाचे एवेंजर मोटरसाइकिल और 900 ग्राम चांदी के आभूषण और आभूषण तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद की गई है.
आगे एसपी ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के मसकेलिया निवासी इंद्रजीत स्वर्णकार साहिबगंज चौक बाजार से चांदी खरीद कर अपने घर लौट रहे थे इसी बीच सतपुलवा के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. लूट की घटना में शामिल पुरानी साहिबगंज निवासी सोनू यादव, रितेश यादव और बालाजी बाबा वाली गली निवासी मनोहर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments