जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर अध्यक्ष द्वारा साकची बाजार में फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूली के विरोध में सिंहभूम चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने पुरजोर विरोध करते हुए करीब दो दर्जन दुकानदारों के पैसे वापस कराए हैं. साथ ही जेएनएसी की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति भी जताई है. चेम्बर के अधिकारी सह व्यवसाई अभिषेक कुमार उर्फ़ गोल्डी ने बताया कि जेएनएसी द्वारा ज़ब फुटपाथ बनाकर दिया ही नहीं गया है तो जुर्माना कैसा.
उन्होंने कहा कि दुकानदार हर तरह का टैक्स जमा करें और जुर्माना भी भरे, ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा. JNAC को आपत्ति है तो कैम्प लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाए, जिसमें वाह लोग सहयोग करने को तैयार हैं. पर जुर्माना वसूली का विरोध जारी रहेगा. पहले JNAC तय करें कि फुटपाथ कहां है और वेंडिंग जोन कहां है, उसके बाद कार्रवाई करें.
आपको बता दें कि JNAC के कर्मियों ने साकची बाजार में दुकानदारों से जबरन फुटपाथ पर दुकान लगाने का हवाला देते हुए जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया. इसके बाद व्यवसायी आक्रोषित हो उठे और इस कारवाई का विरोध किया, जिसके बाद जुर्माना की राशि लौटा दी गई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments