रांची (RANCHI): हजारीबाग में वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन से जुड़े मामले में फंसी स्निग्धा सिंह पर अब ACB सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार, आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी कार्यकाल के दौरान दर्ज हुए इस केस में आरोपी स्निग्धा सिंह तीसरे समन के बाद भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं.
ACB ने पूछताछ के लिए उन्हें तीन बार समन भेजा था, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं. ऐसे में अब एजेंसी उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी कराने की तैयारी कर रही है. संभावना है कि छठ पूजा के बाद ACB अदालत में आवेदन दाखिल करेगी.
स्निग्धा सिंह इस मामले में कांड संख्या 11/2025 की नामजद आरोपी हैं. एजेंसी के अनुसार, जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह उनके पति विनय सिंह और उनके नाम पर है. यह संपत्ति हजारीबाग सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है. इसमें खाता नंबर 95 के प्लॉट 1055, 1060 और 848 (कुल रकबा 28 डिसमिल) तथा खाता नंबर 73 के प्लॉट 812 (रकबा 72 डिसमिल) शामिल हैं.
यह भूमि सदर अंचल के बभनवे मौजा, हल्का नंबर 11 में स्थित है. वर्तमान में इस भूखंड पर नेक्सजेन शोरूम संचालित हो रहा है. इस मामले में अब तक ACB ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह, लैंड ब्रोकर विजय सिंह और तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है.

Recent Comments