धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजरा क्रॉसिंग के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में रहमतगंज निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकराई. डिवाइडर से कार टकराने के बाद फिर एक पेड़ से जा टकराई. कार इतनी तेज गति से चल रही थी कि पेड़ से टकराने के बावजूद रुकी नहीं, बल्कि कई बार पलटी खाते हुए दूसरी लेन में जा गिरी.

जानकारी के अनुसार, कार सवार चार दोस्त रहमतगंज से गोविंदपुर स्थित आफताब होटल में खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान हाजरा क्रॉसिंग के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अयान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो अन्य साथी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस घटना से पूरा रहमतगंज इलाका शोक में डूबा हुआ है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार