धनबाद (DHANBAD) : दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर में मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. टीम ने बेकारबांध स्थित बसंत मिष्ठान भंडार और राजा नमकीन की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की. जांच में यह पाया गया कि दुकानों में बिक रहे लड्डू में चंपक रंग का प्रयोग किया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है.

फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. राजा कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान पाए गए मिलावटी मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि चंपक रंग एक कैंसर कारक रासायनिक पदार्थ है, जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. 

फिलहाल दुकानदारों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन दोबारा ऐसी गलती पाए जाने पर उनके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
रिपोर्ट : नीरज कुमार