रांची (RANCHI) : लालू यादव और उनके परिवार पर IRCTC मामले में आरोप तय होने के बाद झारखंड की सियासी सरगर्मी भी तेज़ होती नज़र आ रही है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कई तीखे और सधे हुए बयान दिए. उन्होंने न सिर्फ बिहार की राजनीति पर टिप्पणी की बल्कि केंद्र की राजनीति पर भी सवाल उठाए.
भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में कई सड़कें अलग-अलग नामों से जानी जाती हैं, लेकिन अब दिल्ली से पटना तक बनने वाली नई सड़क का नाम “राउज एवेन्यू” रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के परिवार और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, जिसे लेकर भाजपा ने “लैंड फॉर जॉब” के नाम से एक नरेटिव तैयार किया है.
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव को कई अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों ने रेलवे को फायदा पहुँचाने के सिलसिले में सेमिनारों में आमंत्रित किया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में 13 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल की गई है और ट्रायल की शुरुआत 10 नवंबर से होगी, जो बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले है.
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक दल इस मामले का दुरुपयोग न करे. भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की अस्मिता और देश के संविधान पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाएगा और आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ इस प्रकरण का गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.
रिपोर्ट : संतोष सिंह

Recent Comments