रांची (RANCHI): लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है और राजधानी रांची में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार छठ पर्व की शुरुआत शनिवार, 25 अक्टूबर से ‘नहाय-खाय’ के साथ होगी. व्रती महिलाएं पूजा सामग्री जुटाने में व्यस्त हैं, जबकि शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है.
थोक बाजार में बढ़ी हलचल
हरमू थोक मंडी में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कश्मीर और महाराष्ट्र से फलों की बड़ी खेप पहुंच चुकी है. व्यापारी साजिद इस्लाम ने बताया कि इस वर्ष पैदावार बेहतर रहने से फलों के दाम पिछले साल की तुलना में थोड़े कम हैं. अगले तीन दिनों में करीब 70 ट्रक फलों के रांची पहुंचने की संभावना है.
थोक बाजार के भाव (₹ प्रति किलो):
सेब – 80-100
संतरा – 50–60
अमरूद – 50–60
अनार – 60–100
शरीफा – 55–60
अंगूर – 60–70
खुदरा बाजारों में भीड़
अपर बाजार, लालपुर, डोरंडा और चुटिया जैसे इलाकों के खुदरा बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है. दुकानदारों के अनुसार, त्योहार से पहले मांग में तेजी आई है और कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं.
खुदरा बाजार के भाव:
सेब – ₹100–180/किलो
संतरा – ₹70–80/किलो
अमरूद – ₹80–100/किलो
अनार – ₹150–200/किलो
केला – ₹60–70/दर्जन
शरीफा – ₹100–130/किलो
छठ पर्व का महत्व
छठ सूर्य उपासना, स्वच्छता और आत्मसंयम का पर्व है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है. इस अवसर पर श्रद्धालु घाटों की सफाई और सजावट में लगे हैं, वहीं नगर निगम की ओर से घाटों की मरम्मत व स्वच्छता अभियान तेज कर दिया गया है.

Recent Comments