साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन-दिनों अपराधी मस्त और पुलिस पस्त है.जहां बीते 22 मई की देर शाम 6 बजे के आसपास नकाबपोश अपराधियों ने तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, तो वहीं दुसरी तरफ राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में करीब 10:45 बजे बदमाशों ने कृष्ण घोष नामक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया.
तालझारी और राधानगर में दो लोगों पर फायरिंग
पहल मामला पूरा मामला तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर का है.जहां घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.हालांकि घायल पांचू मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.वहीं दुसरा मामला राधा नगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव की है. जहां गोली लगने के बाद कृष्ना घोष किस तरफ दर्द से तड़प रहे है.हालांकि कृष्ना घोष को बेहतर इलाज के लिए मालदा हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
अपराधियों के आगे फेल हुई पुलिस
जिस तरफ से अपराधियों ने बेख़ौफ़ तरीके से तालझारी और राधानगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है,इससे यह इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिले में अपराधियों के हौसले चौथे आसमान पर है और पुलिस के खुफिया तंत्र फेल है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments