दुमका (DUMKA) : शनिवार की शाम दुमका जिला के हंसडीहा थाना के महादेवगढ़ के पास दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक मनंजय कुमार दास दुमका के सोनुवा डंगाल का रहने वाला था जबकि शिव शंकर महतो हंसडीहा थाना के भाटीन और विभीषण महतो बेल्टीकरी गांव का रहने वाला था. घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

बांका से वापस दुमका लौट रहा था मनंजय

मनंजय बिहार के बांका जिला के बेलहर प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता था. शनिवार को ड्यूटी समाप्त कर वापस दुमका अपने घर लौट रहा था, इसी बीच हादसे का शिकार हो गया.

10 महीने पूर्व हुई थी मनंजय की शादी

परिजनों ने बताया कि मनंजय की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी. मनंजय की मौत ने परिवार को झंकझोर कर रख दिया. नवविवाहिता पत्नी पर मानो गमों का पहाड़ टूट पड़ा.

2023 में हुई थी बड़े भाई की मौत

वर्ष 2023 में मनंजय के बड़े भाई मृत्युंजय की मौत हो गई थी. अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. परिजन इलाज के लिए पटना लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिवार का आखरी चिराग था मनंजय

अब जरा सोचिए उस वृद्ध माता पिता पर क्या बीत रही होगी जिसके बुढ़ापे का सहारा ही छीन गया हो. तीन वर्ष के अंदर हंसता खेलता परिवार पूरी तरह बिखर गया. विनोद कुमार दास का दोनों बेटा इस दुनिया से चला गया. पिता के सामने पुत्र की अर्थी उठे इससे बड़ा दुख एक पिता के लिए क्या हो सकता है.

एक दुर्घटना ने छीन ली तीन परिवारों की खुशियां

एक सड़क दुर्घटना ने न केवल विनोद के बुढ़ापे का सहारा छीना बल्कि दो अन्य परिवारों की खुशियां भी छीन ली. किसी एक चालक की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया जा सकता है. सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम बनाए गए है. प्रशासनिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अभियान भी चलाया जाता है, इसके बाबजूद लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन दुर्घटना में सड़कें रक्त रंजीत हो रहा है. प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.