रांची (RANCHI) : आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 13 अक्टूबर को एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी अनुराग गुप्ता करेंगे.
यह उच्चस्तरीय बैठक झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर बुलाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है.
डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें, ताकि उनके सुझावों, समस्याओं और अपेक्षाओं को समझा जा सके और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत किया जा सके. यदि किसी अपरिहार्य कारणवश कोई एसएसपी या एसपी बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें अपने स्थान पर किसी वरीय अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए गए हैं.
त्योहारी सीजन में आम जनता और व्यापारिक समुदाय दोनों के लिए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बैठक पुलिस प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

Recent Comments