देवघर (DEOGHAR) : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ कल नहाय खाय से शुरु हो रहा है. महापर्व को लेकर देवघर के बाजारों में पूजा के समानों की खरीददारी शुरु हो गयी है. इस बार बाजार पर महंगाई का असर भी दिखाई दे रहा है. पूजा सामग्रियों की कीमत अधिक होने से व्रति या इनके परिजनों को कुछ परेशानी तो अवश्य हो रही है, फिर भी लोगों द्वारा अपने जेब के हिसाब से सूप, डाला, फल सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीददारी की जा रही है. बाजार में कई जगहों पर अस्थाई दुकान लगी हुई है जहां पूजा के समानों की बिक्री की जा रही है. इस पर्व में सूप, डाला, डगरा काफी महत्व होता है. इसलिए व्रती द्वारा अन्य पूजन समाग्री से पहले इसकी खरीदारी की जा रही है. देवघर के बाजारों में उपलब्ध पूजन समाग्री की कीमत इस प्रकार है-

बड़ा डाला-दउरा-350 से 400 रुपये प्रति पीस

छोटा डाला-दउरा-200 से 250 रुपये प्रति पीस

सूप-80 से 90 रुपये प्रति पीस

केला-400 घानी

नारियल-50 रुपये प्रति पीस

गागर नींबू-70 से 80 रुपये जोड़ा

रिपोर्च-ऋतुराज सिन्हा