रांची(RANCHI): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे क्रिस अंसारी फिर एक बार चर्चे में है. पहले अस्पताल का निरीक्षण करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसपर बवाल मचा. और अब फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें लंबे काफिले के साथ क्रिस अंसारी घूम रहे है. वीडियो सामने आने के बाद अब कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सवाल पूछ रहे है कि मंत्री जी का लड़का भौकाल मचाएगा तो क्या पुलिस कार्रवाई करेगी. आम लोगों का चालान काट दिया जाता है लेकिन इनका क्या होगा.
झारखंड का यही दुर्भाग्य है कि जहाँ दूसरे राज्यों के मंत्री-पुत्र विदेश या महानगरों से लौटकर अपने राज्य के लिए नए-नए इनोवेटिव आइडिया और नीतिगत दृष्टि लेकर आते हैं, वहीं झारखंड के मंत्री-पुत्र बाहर से सिर्फ़ दिखावा और लोफ़रबाज़ी की आदतें लेकर लौटते हैं।
— Ajay Sah (@ajaysahspeaks) October 10, 2025
उन्हें यह भ्रम है कि… https://t.co/ws99pJJ6j1
इस पूरे वीडियो पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने भी सवाल उठाया है. और मंत्री के बेटे के इस वीडियो पर तंज कसा है.अजय शाह ने लिखा है “झारखंड का यही दुर्भाग्य है कि जहाँ दूसरे राज्यों के मंत्री-पुत्र विदेश या महानगरों से लौटकर अपने राज्य के लिए नए-नए इनोवेटिव आइडिया और नीतिगत दृष्टि लेकर आते हैं, वहीं झारखंड के मंत्री-पुत्र बाहर से सिर्फ़ दिखावा और लोफ़रबाज़ी की आदतें लेकर लौटते हैं। उन्हें यह भ्रम है कि सिर्फ़ पारिवारिक नाम और सत्ता के सहारे वे बिना किसी संघर्ष, जनसेवा या योग्यता के सीधे विधायक या मंत्री बन जाएँगे।
मामला एक मंत्री के बेटे से जुड़ा है. ऐसे में अब राजनीति भी शुरू हुई है. क्योंकि इससे पहले अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए मंत्री इरफान अंसारी का बेटा निकल गया था. जिसके बाद भी खूब बवाल मचा. उस वीडियो में अपने दोस्तों के साथ यह सरकारी अस्पताल का निरीक्षण क्रिस कर रहे थे. लेकिन इस बार गाड़ियों का काफिला चर्चा में है.

Recent Comments