सिमडेगा (SIMDEGA) : झारखंड के सिमडेगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मारपीट सुलझाने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं थाना प्रभारी को बंधक भी बना लिया. दरअसल 20 अक्टूबर की रात लगभग 11:55 बजे बांसजोर थाना क्षेत्र के तरगा गांव स्थित मोगा पंजाबी ढाबा पर लगभग 30-35 पुरुषों और महिलाओं ने अचानक हमला कर दिया. ढाबे में लूटपाट और तोड़फोड़ की. हमलावरों ने ढाबा मालिक सुबजिंदर सिंह और उनके कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बांसजोर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, उनके साथ मारपीट की और थाना प्रभारी व पुलिस बल को बंधक बना लिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए  उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद पुलिस टीम को मुक्त कराया गया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू की. पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में विशाल नायक, पवन नायक, निशा बड़ाइक, संजू सोनार, अजीत नायक, सचिन नायक, सिकंदर नायक, अजय नायक, जयमती देवी, सुरकती देवी और जयदीप लखवा शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में कई लोग शामिल थे, जिनमें से कुछ की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायल सुबजिंदर सिंह और उनके साथियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.