टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यह खबर झारखंड राज्य के कोडरमा से है. यहां पर एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया. वह खेत में काम कर रही थी. वह पंचायत समिति सदस्य भी है. यह घटना कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड की बताई गई है.

महिला को सांप ने कहां काटा और फिर क्या हुआ

जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड पत्थलगड्ढा पंचायत समिति सदस्य नीरू देवी खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान उसे जहरीले करैत सांप ने काट लिया. नीरू देवी ने साहस का परिचय दिया. बिना घबराए हुए वह उस सांप को पकड़कर अपने घर आई. उसके बाद उस सांप को एक बोतल में बंद कर अस्पताल पहुंची. सांप ने हाथ में काटा था. डॉक्टरों ने नीरू देवी का इलाज किया है. डॉक्टर के अनुसार मरीज यानी नीरू देवी खतरे से बाहर है. सामान्य रूप से देखा जाता है कि सांप काटने से लोग घबरा जाते हैं और इस कारण से उनकी तबीयत खराब हो जाती है और कई बार घबराहट से जान चली जाती है लेकिन नीरू देवी ने साहस का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि खेत में काम करने वक्त करैत आपने उसे हाथ में काट लिया.