TNP DESK:जमशेदपुर, जिसे ‘स्टील सिटी ’के नाम से जाना जाता है. यह न केवल औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है,बल्कि यहाँ की एजुकेशन सिस्टम भी काफी अच्छी है .यहाँ के सीबीएसई स्कूल विद्यार्थियों को हाई क्वालिटी एजुकेशन देती है .यहाँ हम जमशेदपुर के टॉप 3 सीबीएसई स्कूलों के बारे में बताएंगे
DAV Public School, Bistupur, Jamshedpur–जमशेदपुर के टॉप स्कूलों में से एक है .यह स्कूल 1995 में स्थापित हुआ था और तब से यह हाई क्वालिटी एजुकेशन देती है .विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है और DAV College Managing Committee द्वारा संचालित होता है .
एड्रेस एंड कॉन्टैक्ट
एड्रेस –कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया , रोड नंबर.4 , बिष्टुपुर, जमशेदपुर,831001 (Contractors' Area, Road No. 4, Bistupur, Jamshedpur - 831001
कांटेक्ट – 0657-2226745, 2227148
वेबसाइट–www.davbistupur.org](https://davbistupur.org)
एकेडमिक स्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज
स्कूल में क्लास प्री नर्सरी से 12 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है.यह स्कूल इंग्लिश मीडियम से शिक्षा प्रदान करता है.बता दे स्कूल में कुल 495 वर्गफुट के आकार के क्लासरूम हैं. इसके अलावा, 6 लैब हैं .वही स्कूल में इंटरनेट फैसिलिटीज भी उपलब्ध है, साथ ही 47 गर्ल्स के लिए और 54 बॉयज के लिए शौचालय हैं.
एडमिशन प्रोसेस
स्कूल में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम निकाली जाती है. हाल ही में, 2025-26 सेशन के लिए नर्सरी में एडमिशन के लिए मैनुअल लॉटरी का आयोजन किया गया, जिसमें LMC सदस्यों और जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित की गई .अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन के लिए सोच रहे है तो DAV PUBLIC SCHOOL,BISTUPUR JAMSHEDPUR बेस्ट ऑप्शन है.
DELHI WORLD PUBLIC SCHOOL –जमशेदपुर के टॉप स्कूल में से एक है. ये स्कूल दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित एक रजिस्टर्ड को –एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल है. जिसकी स्थापना 2001 में विश्व ज्ञान पुंज ट्रस्ट द्वारा की गई थी. इस ट्रस्ट की स्थापना स्व. श्री धनराज सिंह द्वारा की गई थी, जो एक समाजसेवी, शिक्षाविद् और दूरदर्शी नेता थे .
एड्रेस एंड कॉन्टैक्ट
एड्रेस –गांव तुरियाबेड़ा, पोस्ट - भिलाई पहाड़ी, थाना - एम.जी.एम., जमशेदपुर, झारखंड - 83102 (Village Turiyabeda, Post - Bhilai Pahari, Police Station - MGM, Jamshedpur, Jharkhand - 83102)
कांटेक्ट– 91-947272976
वेबसाइटwww.dwpsjsr.com(https://www.dwpsjsr.com)
एकेडमिक स्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज
स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से ऑफिलेटेड है.बता दे ये स्कूल इंग्लिश मीडियम है और इसमें क्लास LKG से कक्षा IX और XIतक है.इस स्कूल में स्मार्ट क्लास , साइंस लैब, मैथ और कंप्यूटर लब्स के साथ साथ लाइब्रेरी और रीडिंगरूम. वही खेलने के प्लेग्राउंड ओर इंदौर गेम्स का भी फैसिलिट भी है .स्कूल जाने के लिए बस भी एवलेबल है.
एडमिशन प्रोसेस
नर्सरी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के 3 साल का होना जरूरी है.वही एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, इंटरव्यू/इंटरैक्शन, और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स जमा करना जरूरी होता है .बता दे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स में जन्म प्रमाण पत्र, पिछले स्कूल का रिपोर्ट कार्ड अगर है तो और पासपोर्ट साइज फोटो. एडमिशन फीस जानने के लिए स्कूल से कॉन्टैक्ट करे.दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है.
Vidya Bharati Chinmaya School, Jamshedpur– यह स्कूल न केवल गुड क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है ,बल्कि यह स्कूल संस्कार, अनुशासन और समग्र व्यक्तित्व विकास में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है.बता दे ये स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड है.
एड्रेस एंड कॉन्टैक्ट
एड्रेस –विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को, जमशेदपुर, झारखंड – 831004 (Vidya Bharati Chinmaya Vidyalaya, Telco, Jamshedpur, Jharkhand – 831004)
कांटेक्ट–3430015
वेबसाइट– www.vbcvjsr.in
एकेडमिक स्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज
स्कूल सीबीएसई बोर्ड से ऑफिलेटेड है,यह स्कूल में क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है.यह काफी अच्छे टीचर्स भी एवलेबल भी है .बता दे कि स्कूल का सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुसार समय-समय पर अद्यतन किया जाता है.स्कूल में कंप्यूट लैब, साइंस लैब , लायब्रेरी और स्मार्ट क्लास की भी फैसिलिटीज है.वही खेलने के लिए बड़ा प्लेग्राउंड .
एडमिशन प्रोसेस
एडमिशन हर साल नवंबर से जनवरी के बीच में शुरू होता है.जहां नर्सरी के लिए इंटरव्यू आधारित चयन होता है, जबकि अन्य क्लास में सीट की उपलब्धता और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
Recent Comments