चतरा (CHATRA) : झारखंड पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को टीपीसी नक्सली संगठन के दो एरिया कमांडर, कुणाल उर्फ कुलदीप गंझू और रोहिणी गंझू ने बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर, एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. कुणाल उर्फ कुलदीप पर चतरा और पलामू जिलों के कई थानों में 16 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रोहिणी गंझू के खिलाफ 10 से ज्यादा मामले लंबित हैं.
चतरा के समाहरणालय सभाकक्ष में आईजी सुनील भास्कर और एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में दोनों नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटते हुए आत्मसमर्पण किया. इस दौरान उन्होंने अपने पास मौजूद एक एसएलआर राइफल, एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफल और करीब 200 राउंड जिंदा कारतूस पुलिस को सौंप दिए.

Recent Comments