जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. छोटे-छोटे अपराधी अब बड़े डॉन जैसे प्रिंस खान, अखिलेश सिंह और सुजीत सिन्हा के नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं, जिससे शहर के व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. सरयू राय ने कहा कि प्रिंस खान दुबई में बैठकर झारखंड के व्यापारियों से रंगदारी मांग रहा है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने विधानसभा में भी आवाज उठाई थी और केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था. इसके जवाब में केंद्र ने जानकारी दी है कि विदेश मंत्रालय को प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
सरयू राय ने स्पष्ट कहा कि यदि विदेश से अपराधी रंगदारी मांग रहा है और स्थानीय अपराधी उसका सहयोग कर रहे हैं, तो प्रशासन को उन सभी स्थानीय अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए. तभी इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी.
इधर, समाजसेवी और व्यापारी शिव शंकर सिंह ने कहा कि रंगदारी मांगने के बढ़ते मामलों से व्यापारियों में भय का माहौल है. यदि व्यापारियों में डर बना रहा, तो वे शहर छोड़ने को मजबूर होंगे, जिससे राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान होगा. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस पूरे मामले पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि पुलिस शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले एक वर्ष में 92 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और 150 से अधिक अपराधियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति किसी बड़े अपराधी के नाम पर रंगदारी मांगे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस न केवल कार्रवाई करेगी, बल्कि व्यापारियों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा, “डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी अपराधी यदि किसी बड़े गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगता है, तो पुलिस को जानकारी दें, पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.”
रिपोर्ट : रंजीत ओझा

Recent Comments