पलामू (PALAMU): झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. शाहपुर गांव के पास स्कूल बस की चपेट में आने से एलकेजी के छात्र विनीत सिंह यादव की मौत हो गई. मृतक सेमरटांड़ गांव का निवासी था और ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल, चैनपुर में पढ़ता था.
जानकारी के अनुसार, रोज़ की तरह मंगलवार को भी विनीत स्कूल बस से घर लौट रहा था. जब वह सेमरटांड़ स्थित अपने घर के पास बस से उतरा, तभी उसी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बस चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश का माहौल है.
स्कूल प्रबंधन और प्रशासन पर सवालस्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है. बिना उचित निगरानी और नियंत्रण के बसें चलाई जा रही हैं, जिससे यह घटना घटी. इस हादसे ने एक बार फिर जिले में स्कूल बस संचालन और प्रशासनिक जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.
जांच और कार्रवाई की तैयारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DSE) संदीप कुमार ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सभी निजी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. साथ ही जल्द ही एक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि हादसे में जिस बस का नाम आया है, वह उसी स्कूल की है जहां बच्चा पढ़ता था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Recent Comments