देवघर (DEOGHAR) : अगर आप सड़क पर चल रहे हैं, तो अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, वरना आप न सिर्फ अपना मोबाइल, बल्कि अपना बैंक बैलेंस भी गंवा सकते हैं. देवघर में भी ऐसी ही एक घटना घटी. इसी महीने की 15 तारीख को नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में राकेश रोशन नाम का एक व्यक्ति रात साढ़े आठ बजे मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर जा रहा था. पीछे से बुलेट पर सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने तुरंत नगर थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन उस दिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. नगर पुलिस ने साइबर थाने से मदद मांगी.

16 तारीख को पुलिस ने दोनों मोबाइल झपटमारों को भुरभुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों बदमाश अमन कुमार चौधरी और विजय कुमार चौधरी सगे भाई हैं और छोटे भाई विजय पर लूट का मामला दर्ज है. साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों ने चोरी के मोबाइल फोन को आसानी से अनलॉक कर लिया और फिर उसका इस्तेमाल लूटपाट में किया. वे वॉलेट से अपने और अपने परिवार के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करते हैं. इसी तरह, अमन ने पीड़ित राकेश के मोबाइल से 80,000 रुपये अपने खाते में और 11,418 रुपये अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने दोनों अपराधी भाइयों को गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से एक गोली, मोबाइल और सिम भी बरामद किया है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा