जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : शहर के साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दो बच्चों के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते दो समुदायों के बीच संघर्ष का रूप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से करीब 50 से 60 लोग आमने-सामने आ गए और सड़क पर जमकर मारपीट शुरू हो गई. हंगामे के दौरान बिष्टुपुर स्थित डीसी लॉन्ज पार्लर में भीषण तोड़फोड़ की गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने सुई और इंजेक्शन से हमला कर कई युवकों को घायल कर दिया. घटना में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही साकची और बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां पर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो. मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा

Recent Comments