देवघर (DEOGHAR): झारखंड के देवघर जिले से भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रक की ईएमआई नहीं भर पाने से परेशान छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी. यह घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी डीह स्थित एक ढाबा के पास की बताई जा रही है.
दरअसल बड़ा भाई कुछ नहीं कमाता था, इसलिए छोटे भाई ने किस्तों पर ट्रक खरीदकर उसे चलाने के लिए दे दिया. लेकिन जब बड़े भाई ने एक भी किश्त नहीं चुकाई, तो गुस्से में छोटे भाई ने उसी ट्रक से उसे कुचलकर मार डाला.
जानकारी के अनुसार, मृतक संजीत राउत अपनी बुलेट मोटरसाइकिल की सड़क किनारे धुलाई कर रहा था. उसी दौरान उसका छोटा भाई बिट्टू ट्रक लेकर वहां पहुंचा और गाड़ी सीधा संजीत पर चढ़ा दी. हादसे में संजीत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बिट्टू ट्रक लेकर पहुंचता है और अपने बड़े भाई, जो बुलेट धो रहा था, को बुलेट समेत कुचल देता है. वीडियो में यह भी नजर आता है कि यदि कुछ बच्चे थोड़े आगे नहीं बढ़ते, तो वे भी इस हादसे की चपेट में आ जाते.
फिलहाल पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा


Recent Comments