रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सरगर्मी तेज है. अभी से ही टिकट को लेकर सभी नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड में गोड्डा सीट पर कई दावेदार दिख रहे है. फिलहाल गोड्डा सीट पर भाजपा का कब्जा है. लेकिन इस बार इस सीट पर कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी इस सीट पर अल्पसंख्यक को टिकट देने की सलाह पार्टी को दे रहे है. इस दौरान गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे को हराने के लिए इरफान अंसारी समीकरण बैठने में जुट गए है. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. इरफान का मानना है कि महगामा क्षेत्र मिनी पाकिस्तान है.
इरफान अंसारी ने कहा कि गोड्डा सीट पर जब मोदी लहर थी उस वक्त फुरकान अंसारी 49 हजार वोट से हारे थे. लेकिन दोबारा से उन्हें टिकट ना देकर प्रदीप यादव को दिया गया जो दो लाख से अधिक वोट से हार हुई थी. ऐसे में पार्टी को एक सर्वे कराने के बाद ही किसी को टिकट दिया जाए तो संगठन के लिए बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि किसी सीट पर चुनाव लड़ना और जीतना दोनों में अंतर है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है.
उन्होंने कहा कि पिछली बार जब गंठबंधन हुआ तो अल्पसंख्यक को दर किनार किया गया. इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा था. उन्होंने कहा गोड्डा क्षेत्र की जानकारी आलाकमान को दे दिया है. अब निशिकांत दुबे को कोई हिन्दू प्रत्याशी चुनाव में नहीं हरा सकता है. जब भी कोई हराएगा तो वह अल्पसंख्यक ही.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का समीकरण गोड्डा का है,गोड्डा में मतदाता की संख्या देख कर ही टिकट दे तो बेहतर होगा. वैसे किसी को सीट से उसे हम पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि महगामा को मिनी पाकिस्तान कहा जाता है वहां अल्पसंख्यक की आबादी सबसे अधिक है.
Recent Comments