जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): घाटशिला उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे निर्दलीय या किसी भी रूप में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 

विक्टर सोरेन ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि वे घाटशिला सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, जबकि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा “मैं झामुमो का पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहा हूं और आज भी पार्टी के प्रति समर्पित हूं. मैंने कभी सार्वजनिक रूप से अपनी दावेदारी नहीं की है. कुछ लोग जानबूझकर गलत खबरें फैला रहे हैं.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार और पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है “हमारे परिवार और पार्टी दोनों एक हैं. हम न परिवार से अलग हैं, न पार्टी से.  जो लोग हमारे बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे,” उन्होंने कहा. विक्टर सोरेन ने आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर ही कुछ लोग विपक्ष का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.

अंत में उन्होंने कहा “हमारे परिवार के किसी सदस्य को यदि पार्टी टिकट देती है, तो जनता उसे भारी मतों से विजयी बनाकर स्वर्गीय रामदास सोरेन जी के सपनों को साकार करेगी.”

रिपोर्ट : रंजीत ओझा