रांची (RANCHI) : आईएएस विनय चौबे के डीसी रहते हुए हजारीबाग में वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमों के खिलाफ म्यूटेशन कराने के मामले में ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह फिलहाल जेल में हैं और उनकी दिवाली भी जेल की सलाखों के पीछे ही बीतेगी.

विनय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एसीबी ने कोर्ट में केस डायरी पेश नहीं की, जिसके कारण कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है. उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने बहस की.

यह मामला सितंबर महीने में सामने आया और एसीबी ने इस संबंध में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है. इससे पहले विनय सिंह झारखंड शराब घोटाले में भी आरोपी रहे थे, लेकिन उस मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें राहत दी थी. वर्तमान मामले में कोर्ट की सुनवाई तक विनय सिंह जेल में ही रहेंगे.