रांची (RANCHI) : दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से अब तक 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यह पहली बार है जब त्योहारों के दौरान इतनी अधिक विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. इसके बावजूद बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की भारी कमी बनी हुई है. रांची से पटना, गया, आरा, समस्तीपुर आदि रूटों की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है. कई ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं, जबकि कुछ में केवल गिनी-चुनी सीटें बची हैं.
दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे महानगरों से झारखंड और बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जिससे इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. रेलवे की कोशिशों के बावजूद यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ये अतिरिक्त ट्रेनें भी पर्याप्त साबित नहीं हो रही हैं. यात्रियों ने अतिरिक्त कोच जोड़ने और अधिक ट्रेनों के संचालन की मांग की है. विशेष रूप से छठ पूजा के समय पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है.
रांची से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए फिलहाल 35 बसें चल रही हैं. बस चालक संघ के महासचिव राणा बजरंगी के अनुसार, छठ से दो दिन पहले तक औसतन 50 प्रतिशत सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई लोग ज्यादा किराया वसूल रहे हैं, जबकि बसों का भाड़ा बढ़ाया नहीं गया है. छठ के दौरान बसों की भी कमी हो सकती है. इस बीच 10 नई बसें चलाने की संभावना जताई गई है, जबकि बिहार सरकार भी सरकारी बस स्टैंड से 4 बसें चलाने पर विचार कर रही है.
यात्रियों का कहना है कि देशभर में त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 12,000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली को छोड़कर अन्य महानगरों से कोई भी विशेष ट्रेन नहीं चलाई गई है. इसको लेकर जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने रेलवे को पत्र लिखकर मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से रांची के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की मांग की है.
त्योहारों के लिए चलाई गई प्रमुख स्पेशल ट्रेनों की स्थिति:
03253/07255-07256 पटना–चर्लपल्ली–पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल: 17 और 24 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट जारी. 24 अक्टूबर को थर्ड एसी में कोई सीट उपलब्ध नहीं.
08629/08630 रांची–गोरखपुर–रांची साप्ताहिक: 18, 22 और 25 अक्टूबर को वेटिंग.
09619/09620 अजमेर–रांची–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल: 19 और 26 अक्टूबर को एसी क्लास में सीमित टिकटें उपलब्ध.
08626/08625 रांची–पूर्णिया कोर्ट–रांची साप्ताहिक: पूर्णिया के लिए सभी क्लास में टिकटें उपलब्ध.
08105/08106 रांची–जयनगर–रांची साप्ताहिक: 22 अक्टूबर को एसी क्लास में केवल 3-4 सीटें शेष.
18611 रांची–वाराणसी एक्सप्रेस: 11 अक्टूबर को स्लीपर क्लास में एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.
08640/08639 रांची–आरा–रांची साप्ताहिक: 19 और 26 अक्टूबर को एसी क्लास में 25 सीटें उपलब्ध.
08621/08622 रांची–कामाख्या–रांची साप्ताहिक: 18 अक्टूबर को एसी क्लास में वेटिंग. स्लीपर में बहुत सीमित सीटें.
08795/08796 दुर्ग–पटना–दुर्ग दिवाली स्पेशल: 21 अक्टूबर को थर्ड एसी में केवल 2 सीटें, स्लीपर में लगभग 50 सीटें बची हैं.
07005/07006 चर्लपल्ली–रक्सौल–चर्लपल्ली साप्ताहिक: 21 अक्टूबर को रक्सौल के लिए टिकटें ‘रिग्रेट’ स्थिति में. 14 अक्टूबर को सिर्फ 3-4 सीटें खाली. कुल मिलाकर, त्योहारों के मौसम में ट्रेनों और बसों दोनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रेलवे और परिवहन विभाग लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटे हैं, लेकिन बढ़ती मांग के चलते अभी भी सफर आसान नहीं है.
जानिए कितना होगा बस किराया :
पटना : 500-600
गया : 300-400
भागलपुर : 600-700
समस्तीपुर : 600-700
दरभंगा : 600-700
मुजफ्फरपुर : 600-700
बक्सर : 600-700
पूर्णिया : 700-800

Recent Comments