धनबाद (DHANBAD) : वासेपुर के गैंगस्टर रहे फहीम खान की तबीयत बिगड़ गई है. कई सालों से वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. फहीम खान फिलहाल जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है. उसकी उम्र लगभग 70 साल के आसपास हो गई है.
शुक्रवार को फहीम खान की तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उसे जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां सूत्र बताते हैं कि इलाज के बाद शुक्रवार की रात को रिम्स रेफर कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार डॉक्टर ने पाया कि फहीम खान को हृदय संबंधी परेशानी है और ब्लड प्रेशर हाई है. हृदय की धमनियों में रुकावट की आशंका भी जताई गई है. इसके लिए अब एंजियोग्राफी सहित अन्य जांच होंगे.
इसके बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. अस्पताल के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था. हालांकि सूत्र बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है, जब हम फहीम खान की तबीयत बिगड़ी हो. इससे पहले भी उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1980 के आसपास वह अपराध की दुनिया में कदम रखा.उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए.फिलहाल वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
रिपोर्टः धनबाद ब्यूरो
Recent Comments