रांची(RANCHI): झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में उम्मीदवार का ऐलान हो गया. भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है वहीं झामुमो ने रामदास सोरेन के बेटे सोमेश के नाम की घोषणा कर दी. अब उपचुनाव में नेताओं का दौरा शुरू होगा. सभी अपनी अपनी जीत को लेकर रणनीति बनाएंगे और जनता के बीच पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. ऐसे में अब सवाल है कि लंबे बाल और दाढ़ी वाले बाबूलाल सोरेन कौन है. कितने अमीर है और इनकी शिक्षा कितनी है.

सबसे पहले बात करें तो बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे है. पिता के साथ शुरू से राजनीति में सक्रिय रहे और जब पिता झामुमो का दामन छोड़ कर कमल पर सवार हुए तो बाबूलाल भी  भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद पहले विधानसभा का चुनाव 2024 में घाटशिला से भाजपा के टिकट पर लड़ा. लेकिन पहली बार में हार का सामना करना पड़ा. 22 हजार वोट से रामदास सोरेन ने शिकस्त दे दिया था.इसके बाद अब रामदास सोरेन के बाद रामदास सोरेन के बेटे सोमेश से बाबूलाल की लड़ाई है.

घाटशिला सीट से विधायक सूबे के मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद सीट खाली हुई. और अब उपचुनाव हो रहा है. इस बार फिर भाजपा ने उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन के नाम की घोषणा कर दी है. और अब रामदास सोरेन के बेटे सोमेश के साथ इनकी लड़ाई है.झामुमो से चुनावी मैदान में सोमेश सोरेन है.

अगर बात बाबूलाल सोरेन की संपत्ति की करें यह करोड़पति है. और दर्जनों महंगी गाड़ी इनके पास मौजूद है. 2024 चुनाव में दायर हलफनामे के अनुसार बाबूलाल सोरेन के पास 15 महंगी गाड़ियां है. इसकी कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये दिखाया गया है. जबकि इनके खाते में 2024 के विधानसभा चुनाव के समय 22 लाख रुपये थे. साथ ही इनकी पत्नी के नाम भी 17 लाख रुपये बैंक में जमा है और एक गाड़ी उनके नाम भी दर्ज है.

अब बात इनके शिक्षा की कर लेते है. बाबूलाल सोरेन स्नातक तक पड़े हुए है.पूरी पढ़ाई अपने क्षेत्र के ही शिक्षण संस्थान से किया है. इनका जन्म सरायकेला में हुआ है. इसी जगह से पिता के साथ सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. लेकिन चुनाव बगल के विधानसभा सीट से लड़ना शुरू किया.