टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश के सभी सांसद चाहे वे लोकसभा के हो सदस्य हों या फिर राज्यसभा के, सभी लोग दिल्ली में हैं. दिल्ली में सभी को इकट्ठा होने का पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया था. सभी दलों के सांसद दिल्ली में पहुंच गए हैं.

9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है

इसलिए सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली में रहना आवश्यक है.इधर एक महत्वपूर्ण दृश्य देखने को मिला है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में सबसे आगे बैठने के बजाय सभागार के सबसे पीछे बैठे. अंतिम पंक्ति में उन्हें बैठे हुए देखा गया है.

किस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे बैठे

जानिए भारतीय जनता पार्टी ने दो दिनों की कार्यशाला आयोजित की यह. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी किया गया. माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी में बड़े बदलाव को लेकर सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए उनका स्वागत किया. कार्यशाला में सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से सांसद हैं. इस दो दिवसीय कार्यशाला में उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन को लेकर होने वाली वोटिंग के बारे में जानकारी दी गई है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभागार में सबसे पीछे बैठे हुए देखे गए. इसका अर्थ यह था कि प्रधानमंत्री भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं. पार्टी में सभी कार्यकर्ता एक समान माने जाते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी की यही खूबसूरती है. यहां कार्यकर्ता एक बराबर माने जाते हैं.