धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का बोकारो में विरोध हो रहा है. उनका पुतला दहन किया गया है. आरोप लगाया गया है कि सांसद ढुल्लू महतो  बोकारो एयरपोर्ट को धनबाद ले जाने की  कोशिश कर रहे है. इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोकारो में सांसद के खिलाफ जंग छेड़ दी है. धनबाद के सांसद ढुल्लू  महतो ने सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट कर कहा था कि धनबाद को हवाई मार्ग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम!! नई दिल्ली में माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात में धनबाद हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई. यह प्रयास न केवल क्षेत्रीय उद्योगों और व्यवसाय को नई उड़ान देगा, बल्कि श्रीशिखर जी जैसे पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा को भी श्रद्धालुओं के लिए अधिक सहज और सुगम बनाएगा.  

सांसद ढुल्लू महतो  के ट्वीट के बाद आया नया मोड़ 

इसके बाद बोकारो के झामुमो  के नेता और कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो को  बोकारो के विकास का विरोधी बताया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, बोकारो महानगर समिति ने बोकारो बिरसा चौक पर सांसद का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सांसद  पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि सांसद बोकारो के विकास में रोड़ा अटका रहे है. वह जानबूझकर बोकारो की जनता को हवाई सेवा से वंचित रखना चाहते है. झामुमो  कार्यकर्ताओं का कहना है कि बोकारो की जनता लंबे समय से हवाई अड्डे के चालू होने की प्रतीक्षा कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इधर सांसद इस हवाई अड्डे को चालू होने में बाधक बने हुए है.  

आरोप-सांसद एयरपोर्ट को धनबाद ले जाना चाहते है 

वह इसे धनबाद ले जाना चाहते है. बोकारो की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी. आंदोलन में शामिल लोगों का कहना था कि हवाई सेवा बोकारो में शुरू होने से न केवल यहां रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे ,बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. लेकिन दुर्भाग्य है कि ढुल्लू महतो जब से धनबाद के सांसद बने हैं, तब से बोकारो को विकास से दूर रखने की कोशिश कर रहे है. बोकारो की भोली-भाली जनता को बरगलाकर उन्होंने वोट तो ले लिया लेकिन अब जब बोकारो के विकास की बात आई, तो उन्होंने धनबाद को इसके लिए चुना है. महानगर अध्यक्ष मंटू यादव चेतावनी दी है कि अगर सांसद  बोकारो विरोधी गतिविधियों को बंद नहीं किया, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.  

बोकारो की समस्या को लेकर झामुमो सजग 

उन्होंने कहा कि बोकारो की समस्या को लेकर झामुमो  शुरू से सजग है. झामुमो ने यह भी कहा कि बोकारो एयरपोर्ट को कभी धनबाद नहीं ले जाने देंगे और इसमें सांसद को मुंहकी खानी पड़ेगी. बता दें कि धनबाद में एयरपोर्ट की मांग एक लंबे समय से की जा रही है. एयरपोर्ट नहीं होने से धनबाद के लोगों को दुर्गापुर अथवा रांची जाकर यात्रा शुरू करनी पड़ती है. ऐसी बात नहीं है कि धनबाद में पहले हवाई सेवा नहीं थी, हवाई सेवा थी, लेकिन उसे बंद कर दिया गया. उसके बाद से फिर कभी यह सेवा चालू नहीं हुई और इसको लेकर हमेशा डिमांड बना रहता है. देखना दिलचस्प होगा कि झामुमो के आंदोलन के बाद सांसद का क्या पक्ष सामने आता है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो