जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में मजदूरों का गुस्सा आज सड़क पर देखने को मिला है, जहां मानगो गोलम्बर के पास सैकड़ों मजदूरों ने जम कर हंगामा किया है. सभी मजदूरों ने जिला प्रशासन की करवाई से नाराज होकर यह हंगामा किया है. इस दौरान घंटो सड़क पर मजदूरों का हंगामा जारी रहा और मजदूरों का कहना है कि 407 वाहन को प्रशासन किसी ना किसी आरोप में जब्त कर रही है. इतना ही नहीं, 407 वाहन पर काम करने वाले मजदूरों और चालकों पर मनगढ़ंत आरोप लगा कर जेल भेजने का काम भी जिला प्रशासन कर रही है.
वहीं 407 वाहन बंद होने से जो मजदूर उस वाहन पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, वह अब लाचार हैं. 407 वाहन बंद होने से मजदूरों को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पद रहा है. ऐसे में उन मजदूरों का परिवार कैसे चलेगा, यह भी बड़ा सवाल है.
मजदूरों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने सभी छोटे वाहन, जिस पर वह ईट गिट्टी ढो कर मजदूर अपना परिवार चलाया करते थे, उन वाहनों को जिला प्रशासन बंद कर रहा है, जिससे मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है.
अब कुछ वाहनों को बंद कर दिया गया और कुछ वाहन मालिक हड़ताल पर है, जिससे मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में काफी देर तक मजदूर सड़क पर डटे रहें, जिसके बाद पुलिस द्वारा काफी समझाने पर मामला शांत हुआ है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments