देवघर (DEOGHAR): झारखंड को अलग राज्य दिलाने वाले शिबू सोरेन अब हमलोगों के बीच नहीं रहे. सोमवार को उनका निधन हुआ और मंगलवार को इनके पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार हुआ. शिबू सोरेन ने सिर्फ जल जंगल जमीन की लड़ाई ही नहीं लड़ी बल्कि गरीब और असहाय की आवाज़ भी बने रहे. यही कारण है कि इनके निधन से सारा देश मर्माहत हुआ. दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए. अब इनकी यादें और आदर्श ही बच गया है. गुरुजी के साथ बिताए पल को देवघर के विधायक सुरेश पासवान नहीं भूल रहे है. राजद द्वारा आज जिला कार्यालय में शिबू सोरेन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस श्रद्धांजलि सभा में राजद विधायक दल के नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने शिबू सोरेन के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर इनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर बोलते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि गुरुजी हमेशा सबके दिलों में जीवित है. इनके आदर्श और झारखंड की पहचान बनाने के लिए सदैव गुरुजी की यादें ताज़ा रहे. इसके लिए पूरे देवघर विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments