टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड आंदोलन के महानायक, समाज सुधारक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी है. वहीं गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन का होगा. ऐसे में श्राद्धकर्म तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में ही रहेंगे. बता दें कि दिशोम गुरु का श्रद्धाकर्म 10 दिन का ही होगा.
ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने आज सोशल मीडिया X हैंडल पर आज फिर भावुक और मर्माहत करने वाले शब्द लिखे हैं. उन्होंने लिखा,
"आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था...
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
अमर रहें! अमर रहें!"
इस पोस्ट से एक बेटे का अपने पिता के लिए गहरा दर्द साफ झलकता है. सीएम हेमंत सोरेन केवल मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक बेटे की भूमिका में टूटे हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं उनके शब्दों में शोक के साथ-साथ गर्व भी झलकता है.
बताते चले कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार (4 अगस्त) की सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे.
Recent Comments