साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र पर स्तिथ दुधकोल गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर बजल हेंब्रम नामक युवक ने धारदार हथियार से वार कर अपने पड़ोसी 80 वर्षीय नोहा बेसरा, उसकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथनियल हांसदा की निर्मम हत्या कर दी है. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद हत्यारे ने स्वयं तालझारी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण भी किया है. इसके बाद तालझारी थाने की पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय तुरंत दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे. वह उन्होंने देखा कि नोहा बेसरा का शव घर के दरवाजे पर पड़ा था और उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथनियल हांसदा का शव घर के बाहर सड़क पर था. थाना प्रभारी ने मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुँच कर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुटी है. इधर मृतक नोहा बेसरा का कोई बेटा नहीं है, वहीं बेटी और दामाद करीब आठ साल से उनके घर पर रहते थे. हत्यारोपी बजल हेम्ब्रम, नाथनियल हांसदा का दूर का रिश्तेदार भी है.

रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर