धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का लगातार खुलासा हो रहा है.  ओडिशा  से बिहार- उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करी का कनेक्शन लगातार सामने आ रहे है.  कभी धनबाद ट्रेन बदलने का ठिकाना बनता है, तो कभी खपाने का साधन.  ट्रेन को गांजा तस्कर सुरक्षित मानकर धंधा कर रहे है.  चलते हैं ऊंची श्रेणी की बोगियों  में, ताकि लोगों को कोई संदेह  नहीं हो.  उनके बैग भी कीमती होते हैं ,पहनावा भी ऐसा होता है कि लोगों को संदेह नहीं हो.  मामला तब पकड़ में आता है, जब इनके गिरोह   में कोई फूट  हो जाती है और सूचना पुलिस तक पहुंच जाती है.  यह एक खतरनाक संकेत है, आखिर ओडिशा  में कौन सा ऐसा गैंग है, जो अपनी उंगलियों पर तस्करी का खेल खेल रहा है.  पुलिस अभी तक उसे गैंग तक नहीं पहुंच पाई है. गांजा तस्करों ने धनबाद को ठिकाना बना लिया है.  धनबाद रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों का उपयोग कर गांजा की खेप  देश के अन्य जगहों पर पहुंच रहे है.  

ओडिशा से चल ता है गांजे की खेप,पकड़ाता है धनबाद में  

यह सब गांजा  ओडिशा  से चल रहा है और धनबाद में पकड़ा जा रहा है.  एक आंकड़े के मुताबिक 21 जून को 28 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए.  16 जुलाई को 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए.  18 जुलाई को 12.01 किलो गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए.  18 जुलाई को 10.2 किलो गांजा बरामद हुआ.  अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई.  इधर, देश की प्रीमियम ट्रेन हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.  गांजे  की कीमत छह लाख  से अधिक बताई गई है.  जानकारी के अनुसार आरपीएफ और सीआइबी , रेल पुलिस की टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी की. 

राजधानी के ए सी कोच से पकड़े गए तस्कर 
 
 एसी कोच में तीन तस्करों को पकड़ा गया.  पकड़े गए सभी तस्कर बिहार के रहने वाले है.  जानकारी के अनुसार सेकंड एसी के A1 और  A2 कोच में छापेमारी की गई, तो ट्रॉली बैग में गांजा बरामद हुआ.  हर एक ट्रॉली बैग में 14 पैकेट गांजा मिला है.  जिनका वजन एक-एक किलोग्राम था.  पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया है कि वह लोग ओडिशा  के अंगुल से गांजा लेकर चले थे.  वहां किसी संजय नामक व्यक्ति ने तीनों ट्रॉली बैग दिया था.   ट्राली लेकर प्रयागराज जा रहे थे.  प्रयागराज में रामकुमार नमक   व्यक्ति को गांजे  से भरे ट्रॉली बैग  देने थे.  इसके बदले में पैसे मिलने वाले थे.  सबसे विशेष बात यह है कि पकड़े गए गांजा तस्करों में सभी युवा है.  सबकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो