बेतिया(BETTIAH):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सरकारी अस्पताल की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बेतिया जीएमसीएच (Government Medical College and Hospital) में एक व्यक्ति के शव को सीढ़ियों पर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढे कहां का है यह पूरा शर्मनाक मामला
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया पालम सिटी का है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था.पुलिस द्वारा शव को जीएमसीएच लाया गया, लेकिन वहां मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल परिसर में दो युवक शव को जमीन पर घसीटते हुए सीढ़ियों पर चढ़ा रहे है.
लोगों में आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश फैल गया है. लोग अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा रहे है.
प्रशासन से जवाबदेही की मांग
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन को इस मामले पर जवाब देना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. फिलहाल इस घटना पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Recent Comments