टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रसोड़े में कौन है! यह सवाल अब पुराना पर गया है. सोशल मीडिया का नया सवाल यह है कि पब में राहुल गांधी के साथ कौन है. जी हां, एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायरल वीडियो के कारण निशाने पर हैं. वीडियो में वे किसी पब में पार्टी में शरीक नजर आ रहे. सोशल साइट्स पर जहां बीजेपी राहुल पर हमला बोल रही है, वहीं कांग्रेस बचाव के लिए तैनात खड़ी दिख रही.

चटपटी हुई सोशल मीडिया

भाजपा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा कि जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल एक नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है, तब भी वह वहीं हैं. उनमें एक निरंतरता है. वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी ने लिखा, 'अभी तो पार्टी बची हुई है. संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं.' केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा है कि रेग्युलर पार्टियां, छुट्टियां, निजी विदेश यात्राएं यह देश के लिए कोई नई बात नहीं हैं. एक आम नागरिक के तौर पर कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता है ..... बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहचान कौन. सवाल तो पूछे जाएंगे.

कौन है मिस्ट्री गर्ल

लड़की कौन है है, इस पर भी सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे हैं.  ट्विटर पर ऋषि बागरी ने लिखा है कि क्या राहुल गांधी नेपाल में चीन के राजदूत होउ यांकी के साथ काठमांडू में पार्टी कर रहे हैं. एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि नेपाल पर्यटन के लिए मॉडलिंग करती चीनी राजदूत होउ यांकी. एक यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी को यह क्लियर करना चाहिए कि वह चीनी राजदूत के साथ क्यों पार्टी कर रहे हैं. वहीं नेपाल के मीडिया की माने तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू में हैं. सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

बचाव मोड में कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बचाव किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं. सुरजेवाला ने पलटवार करते कहा कि राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां केक काटने नहीं गए हैं.