टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. लगभग ढाई महीने से चल रहे इस युद्ध के खत्म होने का कहीं संकेत नहीं दिख रहा है. इधर रूस विक्ट्री डे मनाने की तैयारी कर रहा है. विक्ट्री डे की तैयारी को लेकर जिस प्रकार से रूस उत्साहित है और जो इंतजाम हो रहे हैं, उससे यूक्रेन को डर लग रहा है. यूक्रेन का मानना है कि विक्ट्री डे यानी 9 मई को रूस यूक्रेन के अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला कर जश्न मना सकता है. पूरा विश्व रूस के विक्ट्री डे पर नजर रखे हुए हैं आशंका जताई जा रही है कि रूस बड़ी जंग का ऐलान कर सकता है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी पर जीत को लेकर रूस विक्ट्री डे मनाता है. मास्को के रेड स्क्वायर पर बड़ा जश्न बनाने की तैयारी चल रही है.

         इधर रूस यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हमला कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आशंका जताई है कि रूस का आक्रमण और तेज हो सकता है. इधर नाटो देशों ने रूस को चेतावनी दी है कि वह अपने हद में रहे. इधर अमेरिका ने रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की मांग की है. विक्ट्री डे को लेकर यूएसए ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.