टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका में छाया आर्थिक संकट दिन प्रतिदिन गहरा होता चला जा रहा है. देश में इमरजेंसी लागू है. इस इमर्जेन्सी संकट के बीच अब देश में राजनीतिक संकट भी छा चुका है. श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये इस्तीफा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंपा है.
देश में छाए आर्थिक संकट के कारण पूरे देश में सरकार का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसक झड़प भी देखने मिला. राजधानी कोलंबो में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी जिसके बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया है. प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्रिमण्डल में स्वास्थ्य मंत्री रहे प्रोफेसर चन्ना जयसुमना ने भी इस्तीफा दिया है.
“हिंसा से सिर्फ हिंसा ही जन्म लेती है”
इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे ने आम जनता से शान्ति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हिंसा से सिर्फ हिंसा ही जन्म लेती है. उन्होंने आगे कहा कि हम जिस आर्थिक संकट में है उसे एक आर्थिक समाधान की जरूरत है. आर्थिक समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. बता दें कि आर्थिक संकट के बीच हो रहे विरोध प्रदर्शन में विरोधियों और महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के बीच आज हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसा में महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के हमले में 16 लोग घायल हो गए है. हिंसा के बाद राजधानी कोलंबो में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
Recent Comments