टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूक्रेन के साथ चल रही जंग के बीच रूस ने अपना 77वां विक्ट्री डे मनाया. विक्ट्री डे पर आयोजित परेड को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रूस दरअसल अपनी ही जमीन पर जंग लड़कर मातृभूमि की रक्षा कर रहा है. यूक्रेन हर वर्ष नौ मई को अपना विक्ट्री डे विजय दिवस मनाता है. दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी की हार और सोवियत संघ की जीत के जश्न के रूप में यह आयोजन किया जाता है.
रूस की सैन्य कार्रवाई पश्चिमी देशों की नीतियों का जवाब
सोमवार को 77वें विजय दिवस पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की तुलना दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुई सोवियत संघ की कार्रवाई से की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ उचित जवाब है. उन्होंने दावा किया कि रूस इस सैन्य कार्रवाई के द्वारा यूक्रेन में अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहा है. पर, उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर वह काम करें, जिससे भविष्य में दुनिया में दोबारा युद्ध न हो.
नाटो रूसी सीमा के लिया पैदा कर रहा खतरा
रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि नाटो हमारी सीमा पर रूस के लिए खतरा पैदा कर रहा है. यूक्रेन में रूसी सैनिक पूरी तरह से अस्वीकार्य खतरे का सामना कर रहे हैं. हम अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन परमाणु हथियारों की ओर बढ़ रहा है. हमने प्रण किया है कि रूस हिटलर की तरह यूक्रेन को भी जंग में पराजित कर देगा. इस जंग में जीत हमारी ही होगी. इस दौरान यूक्रेन के साथ जंग में मारे गए रूसी सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई. उन्होंने रुसी जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
Recent Comments