टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चीन में एक बड़ा विमान हादसा टल गया या यूं कहे कि लोग सौभाग्य से बच गए. तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान चीन के शहर चान्गकिंग से ल्हासा जा रहा था. विमान टेकऑफ के वक्त रनवे से बाहर आ गया जिस कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें आग लग गई. इस विमान में 113 यात्री सवार थे. इसके अलावा नौ क्रू मेंबर थे. 27 लोगों को चोट पहुंची है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान दुर्घटना के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू हो गया. इस कारण से किसी यात्री की मौत नहीं हुई.चीन की विमान नियंत्रण एजेंसी घटना की जांच कर रही है.